Connect with us

उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल ने विद्युत और सीवर लाइन कार्यों में लापरवाही पर जताई नाराजगी, सड़क को सुगम बनाने के दिए निर्देश !

देहरादून: देहरादून शहर में विद्युत लाइन की भूमिगत करने और सीवर लाइन के काम में लापरवाही के चलते हो रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। लोगों के आवागमन में हो रही असुविधा की शिकायतों के बाद, डीएम ने उपजिलाधिकारी सदर को संयुक्त निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने और सड़क को जल्द से जल्द सुगम बनाने के निर्देश दिए।

Uttarakhand Climate Resilient Power System Development Project (UCRPSDP) के अंतर्गत, देहरादून के मुख्य मार्गों पर विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है। 17 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जीएमएस रोड पर यह निर्माण कार्य चल रहा है। हालाँकि, निर्माण कार्यों में शर्तों का उल्लंघन करने की शिकायतें सामने आई हैं, जिसके बाद डीएम ने आवश्यक निरीक्षण के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, जीएमएस रोड पर यूपीसीएल द्वारा विद्युत लाइन बिछाने के कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था। कार्य स्थल पर बिखरे मलवे, उचित बैरिकेडिंग की कमी और यातायात की सुगमता को लेकर प्राविधानों का पालन न करने के कारण मार्ग असुरक्षित हो गया था।

इसके परिणामस्वरूप, यूपीसीएल को ₹1 लाख का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें आदेश दिया गया है कि सभी कार्यों में अनुमति पत्र की शर्तों का पालन किया जाए, अन्यथा अनुमति निरस्त की जा सकती है।

इस निरीक्षण में उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डॉ. मुकेश परमान, यूपीसीएल की शिखा अग्रवाल, सहायक निदेशक बी.सी. नेगी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

More in उत्तराखंड

Trending News