Connect with us

उत्तराखंड

डीएम डॉ आशीष चौहान ने अधिकारियों को दिए आदेश,एक सप्ताह में अपने क्षेत्र में 200 से 500 तक यूसीसी में करवाये विवाह पंजीकरण


कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल-यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है।2010 के बाद जो विवाह बंधन में बंधे हैं उनको
यूसीसी में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।लेकिन सरकार के द्वारा यूसीसी के पोर्टल में हज़ारों खामिया हैं।शब्दों का चयन ठीक नही होने के कारण लोगो को परेशानी हो रही है।सरकार कोई भी नियम कानून लागू कर देती है।लेकिन ठीक से लागू नहीं होने की स्थिति में अधिकारियों पर थोप देती है।

ऐसे में अधिकारियों के लिए भी कहीं न कहीं परेशानी खड़ी हो जाती है।यूसीसी करवाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है ओर एक सप्ताह की समय सीमा देते हुए अपने अपने क्षेत्र के 200-200 ग्रामीणों के यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण करवाये।वहीं शिक्षा विभाग को एक सप्ताह में 500 और स्वास्थ्य विभाग को 100 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया है।पहाड़ों के ग्रामीण क्षेत्रों से जनता बड़ी संख्या में पलायन कर चुकी है ओर अधिकतर बुजुर्ग रहते हैं।ऐसे में 200 ओर 500 ग्रामीणों का विवाह पंजीकरण करवाना कड़ी चुनौती से कम नहीं है।यह तो एक सप्ताह के बाद ही पता चल पाएगा कि जिलाधिकारी के दिये कार्य पर अधिकारी कितने फेल होंगे और कितने पास……

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News