उत्तराखंड
श्री सिद्धबली मंदिर में भक्तों का लगा तांता
कोटद्वार–नए साल के अवसर पर कोटद्वार स्थित प्रसिद्ध सिद्धबली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी… साल के पहले दिन भगवान हनुमान के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा…पार्टी के नेताओं से लेकर आम लोगों ने भगवान के दर्शन कर परिवार की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मंदिर परिसर में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया।
श्रद्धालुओं का कहना है कि नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन से करना शुभ माना जाता है, इसलिए वे हर साल सिद्धबली मंदिर आते हैं।वही भारी भीड़ को देखते हुए एएसपी,सीओ व थाना प्रभारी मौके पर ही मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
