उत्तराखंड
आपदा से निपटने के लिए डीएम ने की विभागों के साथ समीक्षा बैठक
कोटद्वार-पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश और आपदा से निपटने को लेकर डीएम पौड़ी ने समीक्षा की…कोटद्वार पहुँचे डीएम पौड़ी ने तहसील प्रशासन समेत पुलिस, आपदा, एनएच , पीडब्ल्यूडी , सिंचाई समेत स्वास्थ्य और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया…
पिछले तीन सालों से आपदा झेल रहे कोटद्वार में इस बरसात कोई जान माल का नुकसान ना हो इसके लिए तमाम विभागों को बरसात में हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं….साथ ही आपदा जैसे हालातों से निपटने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है…डीएम पौड़ी ने कहा कि इस साल पहले से तैयारी की जा चुकी हैं ऐसे में भारी बारिश के बाद होने वाले हालातों से निपटा जा सकेगा