उत्तराखंड
कोटद्वार के बच्चों ने बनाई पहचान आईएमसी में चयनित,वैभव गुप्ता से मिली थी प्रेरणा
कोटद्वार-पीएसआईटी स्टार्टअप एंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन के तहत इनक्यूबेटेड ADAS Power Solutions का आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में प्रदर्शन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।
ADAS Power Solutions के चार युवा सह-संस्थापक — ध्रुव अग्रवाल, श्रुति गुप्ता, अभिराज शांडिल्य और अदिति तिवारी — ने मिलकर तैयार किया है एक अनोखा इनोवेशन PowerrPad, जो एक ऐसा स्मार्ट बैग है जिसमें मौजूद 25,000 mAh की बैटरी किसी भी लैपटॉप को दो बार तक चार्ज कर सकती है।

कोटद्वार के ध्रुव अग्रवाल और श्रुति गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत मिलकर की। ध्रुव को PowerrPad का आइडिया कॉलेज लाइब्रेरी में तब आया जब उनके लैपटॉप की बैटरी खत्म हो गई और चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध नहीं था। अपने बी.टेक मित्र श्रुति गुप्ता के साथ मिलकर उन्होंने ऐसा हल्का, आकर्षक और पूरी तरह पोर्टेबल बैग तैयार किया, जो कहीं भी बैठकर लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा देता है।

ध्रुव बताते हैं कि उन्हें इस सोच की प्रेरणा अपने स्कूल दिनों में मिली। जब वे DAV कोटद्वार में कक्षा 11 में थे, *तब तत्कालीन नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने एक अतिथि भाषण में कहा था —
“देश में समस्याओं की कमी नहीं है, जो उन्हें सबसे पहले पहचानता और उनका समाधान करता है, वही आगे बढ़ता है।”*
इसी विचार ने उन्हें नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
