उत्तराखंड
कोटद्वार में धूमधाम से मनाई अग्रसेन जयंती,छात्र छात्राओं व वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
कोटद्वार-अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन के बैनर तले महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम के साथ मनाईं।कार्यक्रम का शुभारंभ अलीगढ़ से आए मुख्य अतिथि अंकुर मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया।जयंती में सांस्कृतिक कार्यक्रम,योगा व क्वीज प्रतियोगिता का कार्यक्रम का सभी ने जमकर लुफ्त उठाया।इस मौके पर 10वी और 12 वी कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले अग्रसमाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ने सभी को एक जुट हो कर रहने की बात कहीं….साथ ही उन्होंने कहा हमारा समाज हर तरह से सक्षम है और आर्थिक रूप से भी मजबूत है।देश मे किसी भी मुसीबत में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाता है।एक नई परम्परा भी शुरू की गई।
जिस परिवार में भी शादी होगी वहाँ समाज की तरफ से बधाई संदेश जरूर जाएगा।अंकुर मित्तल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने सभी वर्गों के विकास के लिए काम किये हैं।महाराज अग्रसेन समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए प्रेरणादायक रहे हैं।उन्होंने समाज के सभी वर्गों को समान रूप से आगे बढ़ने व समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास किये जाने की धारणा के तहत लोगों को जोड़ने का काम किया था।उन्होंने कहा कि अग्रसेन महाराज शांति के दूत होने के साथ अहिंसा के पुजारी थे।