उत्तराखंड
प्रत्याशी आरती का जाना हुआ केंसिल,जनता के सहयोग से जीतकर जनता के कामों को करना भी मेरी प्राथमिकता
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निकाय के चुनाव धीरे-धीरे चुनावी रंग में रंगने लगा है।चुनाव चिन्ह कैंची से चुनाव लड़ रही प्रत्याशी ने समर्थकों की अपील पर विदेश जाना कैंसिल कर दिया है।यह जानकारी उनके समर्थकों से मिली है।परिवार के साथ साथ मेरा मतदान करना और जनता के सहयोग से जीतकर जनता के कामों को करना भी मेरी प्राथमिकता है