Connect with us

उत्तराखंड

भाजपा के सांसद अनिल बलूनी ने कहा ‘जांच आप करो,जनता हैरान !बलूनी के बयान पर पूर्व मंत्री ने ली चुटकी

Ad Ad


कोटद्वार-पौड़ी गढ़वाल और आसपास के लोगों के लिए कोटद्वार मे पासपोर्ट ऑफिस खुलने का इंतजार अब भी अधूरा है।लंबे इंतजार के बावजूद, जनता सालों से उम्मीद लगाए बैठी है…लेकिन सांसद अनिल बलूनी के अजीबोगरीब बयानबाजी ने स्थिति और पेचीदा कर दी है।

सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री के सामने हाथ जोड़कर पासपोर्ट ऑफिस खोलने की विनती की थी। इतना ही नहीं….उन्होंने सांसद निधि से 12 लाख रुपये भी इस पासपोर्ट ऑफिस खुलने के लिए दिए। लेकिन अफसोस केंद्र ओर राज्य मे भाजपा सरकार होने के बावजूद सिर्फ एक “साइन” की वजह से अभी तक काम शुरू नहीं हो पा रहा है।

सांसद ने कहा कि कि आप भी जांच करो। इस बयान ने सवाल खड़े कर दिए है….जब जिम्मेदार अधिकारी और सांसद ही यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे कि पासपोर्ट ऑफिस क्यों नहीं बन पा रहा….तो आम जनता पर जांच का बोझ डालना कितना उचित है?

अब बड़ा सवाल यही है—जब सांसद ही जनता से जांच करवाने को कह रहे हैं….तो जिम्मेदारी का बोझ आखिर किसके कंधे पर है?  जनता कहां जाकर फाइलों की जांच करेगी….और कब तक इंतजार करती रहेगी?

पौड़ी गढ़वाल के लोग अब भी पासपोर्ट के लिए लंबी दूरी तय कर रहे हैं….और पासपोर्ट ऑफिस की फाइलें अपने सफर में अटकी हुई हैं। सांसद का बयान खुद उनके ही काम पर सवाल खड़ा कर रहा है….जब जनप्रतिनिधि ही समाधान नहीं निकाल पा रहे, तो आम जनता फिर किस के पास जाएगी।
इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह पूरे मामले को जनता के सामने मजाक बनाता है। जब जिम्मेदार खुद यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे कि पासपोर्ट ऑफिस क्यों नहीं खुल रहा, तो आम लोगों से जांच करवाने की बात करना उचित नहीं है। सरकार और सांसदों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। पौड़ी गढ़वाल के लोग लंबे समय से परेशान हैं उन्हें और इंतजार कराना गलत है।

More in उत्तराखंड

Trending News