उत्तराखंड
एएसपी ने त्यौहार शांतिपूर्ण हो,पीस कमेटी,व्यापारियों व होटल व्यवसाईयों के साथ की बैठक
कोटद्वार-कोटद्वार थाने में त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी ओर होटल व्यवसायी व व्यापार मंडल के साथ एक बैठक की गई।बैठक में एएसपी व सीओ के समक्ष कई मुद्दे रखे गए।जिसमें सत्यापन सबसे अहम रहा।मीटिंग में सत्यापन,खनन की ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली,आड़ी तिरछी गाड़ियों की पार्किंग व अन्य कई मामले भी आम जनता ने बताए।

सत्यापन हर रविवार को किया जाता है।लेकिन कुछ क्षेत्रों में सप्ताह में दो बार सत्यापन अभियान चलाये जाने की मांग की गई।व्यापारियों ने साइबर अपराध बढ़ रहे हैं इस पर भी वार्ता की।
वही एएसपी ने बताया कि होली का त्यौहार ओर रमजान दोनों को ही सौहार्दपूर्ण किया जा सके इसके लिए हमारा पूरा प्रयास रहेगा…साथ ही होली पर शराब के नशे में हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जो लोग दुपहिया वाहन चालकों पर गुब्बारे मारते हैं ऐसे में हादसा होने का खतरा बना रहता है।ऐसे लोगों से अपील है कि वह दुपहिया वाहन चलाने वालों पर गुब्बारे न मारे।



