Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार में ई-रिक्शा चालकों में आक्रोश,हाइवे पर ई-रिक्शा चलाने पर रोक लगाने से आरटीओ कार्यालय में काटा हंगामा

Ad

कोटद्वार-कोटद्वार में ई-रिक्शा चालकों का आक्रोश फूट पड़ा जब उन्हें हाईवे पर चलने से प्रतिबंधित कर दिया गया। इसी फैसले के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने आज आरटीओ ऑफिस में जमकर हंगामा किया।

हाई कोर्ट ने हाल ही में आदेश जारी किया गया था कि सुरक्षा कारणों और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ई-रिक्शा अब मुख्य हाईवे पर नहीं चल सकेंगे। इस फैसले से नाराज़ ई-रिक्शा चालकों ने इसे अपने रोजगार पर सीधा हमला बताया है।

प्रदर्शन कर रहे चालकों का कहना है कि हाईवे से हटाने के बाद उनकी आवाजाही सीमित हो गई है…जिससे उनकी आमदनी पर असर पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से फैसले को वापस लेने की मांग की है।

आरटीओ कार्यालय में पहुंचकर ई-रिक्शा चालकों ने आवाज उठाई और प्रदर्शन किया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हालात को संभाला और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया।

More in उत्तराखंड

Trending News