उत्तराखंड
कोटद्वार में कृषि विभाग में हुआ हंगामा,महिला ने आरटीआई कार्यकर्ता पर क्यों लगाए छेड़छाड़ के आरोप,दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर
कोटद्वार-कोटद्वार के कृषि विभाग के कार्यालय में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, कृषि विभाग के दफ्तर में एक व्यक्ति पर महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।इस अप्रिय घटना के बाद महिला इतनी आक्रोशित हो गईं कि उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए व्यक्ति को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। दफ्तर में यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।महिला के इस हंगामे को देखकर कृषि विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बाहर जाकर हंगामा करने की अपील की, लेकिन महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ।वही संजय ध्यानी का कहना है कि मैं अवलोकन कर रहा था अचानक उस महिला ने मुझ पर कुर्सी ओर चप्पल से हमला कर दिया।महिला के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है ।