उत्तराखंड
पिज़्ज़ा अंकल में लगे 5 अग्निशमन यंत्र 2 साल से बने हुए हैं शोपीस,ग्राहकों की सुरक्षा से खिलवाड़, अग्निशमन विभाग के एफएसओ की कार्यप्रणाली पर भी उठ रहे सवाल

कोटद्वार-नगर निगम कोटद्वार के लालबत्ती चौक के पास स्थित प्रसिद्ध रेस्टोरेंट पिज़्ज़ा अंकल में हुई छापेमारी के दौरान एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। यहां लगाए गए 5 अग्निशमन यंत्रों की वैधता वर्ष 2023 में ही समाप्त हो चुकी थी…जो अब महज़ शोपीस बनकर रह गए हैं।

नियमों के अनुसार रेस्टोरेंट, होटल, मिठाई की दुकान, कोचिंग सेंटर, कार्यालय आदि में अग्निशमन यंत्रों का अद्यतन और सक्रिय होना अनिवार्य है, ताकि आकस्मिक आग की स्थिति में समय रहते बड़ा हादसा रोका जा सके। खासकर उन प्रतिष्ठानों में जहाँ आग से जुड़ा कार्य होता है….वहाँ ये यंत्र और भी अधिक जरूरी हो जाते हैं।
लेकिन पिज़्ज़ा अंकल के मालिक ने बीते दो वर्षों से अग्निशमन यंत्रों को न तो बदला और न ही रिफिल कराया..जो न केवल उनकी लापरवाही दर्शाता है बल्कि ग्राहकों की सुरक्षा से सीधा खिलवाड़ है।
वही अब अग्निशमन विभाग के फायर सेफ्टी ऑफिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। एफएसओ का दावा है कि हर शुक्रवार अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण किया जाता है…लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि दो सालों तक पिज़्ज़ा अंकल रेस्टोरेंट उनकी नजरों से कैसे बचा रहा ?




