उत्तराखंड
नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर 24 स्कूटी सीज 25 हजार का जुर्माना,उसके बाद भी एक वाहन पर चार चार सवार
कोटद्वार-पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी लोकेश्वर सिंह के आदेश पर 1 मई 2024 से नाबालिकों के वाहन चलाने के खिलाफ कार्यवाही करने का अभियान चलाया जा रहा है।जिसमे वाहन सीज ओर 25 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है।अभियान के पहले दिन 18 ओर 6 स्कूटी आज सीज की गई हैं।
उसके बाद भी माता-पिता सबक नहीं ले रहे हैं…और अपने नाबालिग बच्चों को स्कूटी दे रहे हैं।एक स्कूटी पर चार-चार बच्चे बैठकर जा रहे हैं… हालांकि पुलिस के लिए स्कूलों के बाहर इस तरह का अभियान चलाना एक चुनौती बना हुआ है।माता-पिता को चाहिए कि अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना दे।पुलिस वाहन सीज ओर जुर्माना कर सकती है।माता-पिता को चाहिए कि नाबालिग बच्चों को वाहन न दे…क्योंकि 25 हजार का जुर्माना भी माता पिता ने भरना है बच्चों ने नहीं।