उत्तराखंड
लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स के सेंटर में परेड के साथ ही 201 जवान बने सेना का हिस्सा
कोटद्वार- लैंसडाउन में गढ़वाल राइफल्स के सेंटर में परेड के साथ ही 201 जवान सेना का हिस्सा बन गए…आर्मी सेंटर के भीतर भवानी दत्त जोशी परेड मैदान में आयोजित हुई पासिंग ऑउट परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुँचे …
सभी जवानों में देश सेवा का जज्बा देखते ही बना..। सेना में शामिल हुए जवानों के साथ ही उनके परिजनों ने भी इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर की।