Uncategorized
ऐता के पास अचानक बोल्डर गिरने से एससीपी गम्भीर रूप से घायल यातायात सुचारू करवाते वक्त हुआ हादसा
कोटद्वार- दुगड्डा कोटद्वार मुख्य मार्ग पर निकट ऐता पेट्रोल पंप के पास अचानक से आई तेज आंधी व बारिश के मौसम में ड्यूटी के दौरान चौकी दुगड्डा पर नियुक्त एससीपी रघुनाथ सिंह को पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण गंभीर चोटें आई है
जिससे उनका बांया बाजू व बांयां पैर फैक्चर हो गया है तथा सिर पर पहना हेलमेंट व मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई है ।घायल को पुलिस चौकी द्वारा पीएचसी दुगड्डा से प्राथमिक उपचार कर 108 के माध्यम से कोटद्वार अस्पताल भिजवाया गया है।कोटद्वार अस्पताल से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।